50 दिव्यांगों को बांटे गये सहायक उपकरण
राड्स संस्था द्वारा आयोजित किया गया सहायता शिविर
नई टिहरी, 15 मार्च (हि.स.)। राड्स संस्था द्वारा टिहरी में एक सहायता शिविर आयोजित कर 50 दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण शुक्रवार को बांटे गए।
बतौर मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को अपने हुनर को आगे लाकर जीवन में तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए। दिव्यांगों के लिए हर प्रकार के क्षेत्र में संभावनाएं हैं। राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को लाभान्वित कर मदद करना है। शिविरों का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में किया जा रहा है और भविष्य में भी किया जाएगा।
बीडीओ डीपी चमोली ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए दिव्यांग जनों को हीन भावना से ग्रसित होने की जरूरत नहीं है। सरकार के सहयोग से राड्स संस्था हर संभव संसाधन उपलब्ध करा रही है। संस्था की सचिव कुंभीबाल भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने के साथ ही सक्षम एप डाउनलोड करने की अपील की।
इस मौके पर 50 दिव्यांगों को जरूरत के अनुरूप व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल, महामंत्री अमर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम भट्ट, जगदीश बडोनी, बालकृष्ण भट्ट आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//दधिबल