रजत वर्ष समारोह के नाम पर फिजूलखर्ची का आरोप , डीएम को सौंपा ज्ञापन
उत्तरकाशी, 21 दिसंबर (हि.स.) कांग्रेसियों ने रजत वर्ष समारोह के नाम पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार से जिला मुख्यालय के जोशियाडा झील निकट में शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय रजत वर्ष समारोह
को लेकर कांग्रेस कमेटी ने सवाल खड़े करते हुए रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के अध्यक्ष प्रदीप रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर उक्त कार्यक्रम का विरोध किया है।
ज्ञापन में कहा गया कि इस कार्यक्रम के नाम पर करोड़ों रुपये की फिजूलखर्ची किया जा रहा जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद के धराली, हर्षिल तथा अन्य कई आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा पीड़ित आज भी गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। आपदा के पांच माह बीत जाने के बाद भी प्रभावित परिवारों को स्थायी राहत एवं पुनर्वास नहीं मिला है और न ही सुरक्षा एवं आपदा-निवारण के ठोस कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे संवेदनशील समय में रजत वर्ष समारोह के नाम पर भारी धनराशि खर्च करना न केवल अनुचित है, बल्कि आपदा पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि जब तक जनपद के सभी आपदा प्रभावित परिवार सुरक्षित, पुनर्स्थापित एवं सम्मानजनक जीवन की ओर नहीं लौटते, तब तक किसी भी प्रकार के उत्सव या समारोह नैतिक रूप से उचित नहीं हैं। जनपद की जिला कांग्रेस कमेटी ने नहीं हैं। जनपद की जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन एवं सरकार से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र, संवेदनशील एवं जनहितकारी निर्णय लेने की मांग की है।
बता दें कि जिला मुख्यालय के जोशियाडा झील निकट सोमवार से आगामी बुधवार तक तीन दिवसीय रजत वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की भी संभावनाएं बताई जा है।
ज्ञापन देने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल सिंह परमार, कमल सिंह रावत जिला संयोजक सेवा दल कांग्रेस, शीशपाल पोखरियाल, बी एल घालवन, विजेंद्र नौटियाल, श्रीमती मधु रावत, सुधीश पवांर, जीतम रावत , अभिषेक जगूड़ी एडवोकेट मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल