मुख्यमंत्री धामी विकास के पर्याय : मनवीर
देहरादून, 04 नवंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने शनिवार को कर्णप्रयाग में उत्तराखंड के विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड के मार्गदर्शक हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में कमान है, जिसके कारण विकास योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं।
उन्होंने बताया कि केदारखंड सर्किट से जुड़े सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं केदारखंड के सभी मंदिरों को चारधाम यात्रा से जोड़ने के धामी के विजन से 2025 तक राज्य में विकास के कई नये आयाम गढ़ने जा रहा है जो कि प्रदेश की आर्थिकी के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को भगीरथ की संज्ञा देते हुए कहा कि वे आज विकास के भागीरथ बन चुके है और देश विदेश में भी उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं धरातल पर चल रही हैं। राज्य में डबल इंजन की सरकार है और केंद्र से अत्यंत निकटता का लाभ राज्य को मिल रहा है तो इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी का अहम योगदान है।
पूर्व की कांग्रेसी सरकार भी डबल इंजन की रही है, लेकिन वह राज्य को कितना लाभ दिला पाए, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस नीत केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का विशेष पैकेज छीन लिया और राज्य की कांग्रेस सरकार और सांसद मूक दर्शक बने रहे। आज उत्तराखंड की गिनती तेजी से विकास की ओर बढ़ते राज्य में शुमार हैं। राज्य मे दो लाख करोड़ की योजनाएं केंद्र के सहयोग से धरातल पर चल रही है तो दूसरी और राज्य मे ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य को लेकर सीएम देश और विदेश में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों की भांति पहाड़ों में कैसे उद्योग लगें, वह इस कल्पना को धरातल पर उतारने जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री धामी की लीडरशिप में हो रहे अथक प्रयाओं से अब तक हमें लगभग 94000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज