कार्तिक स्वामी मंदिर में आयोजित पूजा संपन्न
Jun 8, 2024, 17:00 IST
गोपेश्वर, 08 जून (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गंजेण में शनिवार को कार्तिक स्वामी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय पूजा-अर्चना संपन्न हो गई। ग्रामीणों ने कार्तिक स्वामी की डोली को गंजेण गांव से क्रोंच पर्वत पहुंचाकर कार्तिक स्वामी मन्दिर में पूजा पाठ किया।
आचार्य सुखदेव जोशी ने बताया कि गंजेण गांव में भगवान कार्तिकेय का मन्दिर है जहां ग्रामीणों ने गांव के सुख समृद्धि के लिए पूजा की और वहां से कार्तिक स्वामी की डोली को लेकर जनपद रूद्रप्रयाग में स्थित भगवान कार्तिकेय के मन्दिर पहुंचे और भ्रमण किया। भ्रमण के बाद पूर्णाहुति के साथ पूजा सम्पन्न हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र