जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से हो निस्तारण : डीएम
-डीएम ने पांगरखाल में राशन डीलरशिप को लेकर कार्रवाई के दिए निर्देश
नई टिहरी, 04 दिसंबर (हि.स.)। जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने आम लोगों की शिकायतें सुनते हुए 25 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों को प्राथमिक से निस्तारित करें।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम प्रधान भुटली आशीष रणाकोटी ने नैल भुटली पवेथ मोटर मार्ग निर्माण कार्यों के मानकों के अनुरूप न बनाये जाने और दुर्घटनाओं के संभावनाओं के चलते तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की गई। इस पर डीएम ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेंद्र नगर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम भेनगी पट्टी रैका प्रताप नगर निवासी पूर्व सैनिक भागचंद रमोला ने मकान में आ रही दरारों के चलते खतरा बताते हुए सर्वे कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
डीएम ने एसडीएम प्रतापनगर को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ग्राम सभा पांगरखाल के समस्त ग्रामवासियों ने राशन डीलर की दुकान दूर होने के कारण ग्राम सभा पांगर एवं बुडोगी के राशन कार्ड धारकों की राशन डीलर पांगरखाल के मुकेश सजवाण से उपलब्ध करवाने की मांग की।
इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम केके मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डा मनु जैन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज