राज्य के विकास में महत्वपूर्ण कदम देवभूमि उद्यमिता केंद्र: डॉ भारती
रुद्रप्रयाग, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने देवभूमि उद्यमिता केंद्र के माध्यम से राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद (गुजरात) के सहयोग से विभाग ने छह दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए पर्यटन प्रबंधन और साहसिक प्रबंधन के सहायक प्रोफेसर डॉ विक्रम वीर भारती को प्रायोजित किया। यह कोर्स पिछले दिनों ही संपन्न हुआ है।
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने जिले के गांवों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक सच्चे राजदूत के रूप में उनकी क्षमता को पहचानते हुए डॉ विक्रम को इस पाठ्यक्रम के लिए नामांकित किया है। डॉ विक्रम राज्य भर में छात्रों को उनके स्टार्टअप और व्यावसायिक पहल में सक्रिय रूप से समर्थन दे रहे हैं और उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय की एक पहल नमामि गंगे की अर्थ गंगा योजना के तहत कई प्रशिक्षण सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद डॉ विक्रम अपने कॉलेज और पूरे जिले में विभिन्न उद्यमिता विकास प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर उत्साहित हैं। ईडीआईआई गुजरात में प्रशिक्षण में विशेषज्ञों का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था, जिन्होंने उच्च गुणवत्ता वाले निर्देश प्रदान किए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रतिभागियों को मूल्यवान उद्योग अंतर्दृष्टि प्राप्त हो। संस्थान ने उद्यमिता और व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित वक्ताओं को आमंत्रित किया।
प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि महानिदेशक प्रो सुनील शुक्ला और प्रशिक्षण निदेशक डॉ अमित के द्विवेदी उद्यमिता विकास के लिए सर्वोत्तम शैक्षणिक दृष्टिकोण को नियोजित करने के लिए समर्पित हैं। उनके प्रयासों का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि उत्तराखंड के संकाय सदस्यों को समूह 1, 2 और 3 के दौरान शीर्ष स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त हो। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में देवभूमि उद्यमिता केंद्र देहरादून संकाय सदस्यों को इस कार्य में पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri / वीरेन्द्र सिंह