महिला से छेड़छाड़ करने वाले प्रोफेसर गिरफ्तार

 




देहरादून 14अक्टूबर,(हि.स.)। थाना प्रेम नगर के अन्तर्गत घर के बाहर टहल रही एक महिला के साथ अभद्रता करने के आराेप में पुलिस ने निजी शिक्षण संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर वरुण रावत को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर के बाहर टहल रही थी, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर फरार हो गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र