आयुष्मान के तहत अस्पतालों के बकाये के भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ : टोलिया

 


देहरादून, 11 मई (हि.स.)। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक वीएस टोलिया ने बताया है कि आयुष्मान योजना का 75 करोड़ का भुगतान लंबित है, इसका कारण पोर्टल में आई कमी है। शनिवार को एक प्रश्न के उत्तर में निदेशक क्लेम मैनेजमेंट राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण वीएस टोलिया ने बताया कि तीन माह से बकाया भुगतान लंबित था जिसकी भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

आयुष्मान योजना के अंतर्गत लंबे समय से भुगतान के लिए तरस रहे अस्पताल स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। अटल आयुष्मान के तहत भारत सरकार के टीएमएस पोर्टल में दिक्कत आ रही थी। उसे अब दूर कर लिया गया है और लंबित 3 महीने के बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिछले दो तीन माह से राज्य के कई अस्पतालों का 75 करोड़ के करीब का भुगतान नहीं हो पाया था। भुगतान न होने की वजह टीएमएस पोर्टल में तकनीकी खराबी बताई गई थी। अब तकनीकी दिक्कतें दूर कर दी गई है और भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज