टिहरी में बनेगा बहुउपयोगी साइंस सेंटर, 3 से 4 साल में होगा तैयार

 


नई टिहरी, 27 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की पहल पर नई टिहरी के पास बागी गांव में साइंस सेंटर की स्वीकृति मिल गई है। यह केंद्र विज्ञान, अनुसंधान, और तकनीकी के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। अगले 3 से 4 सालों में साइंस सेंटर के निर्माण का कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है, जो टिहरी को शिक्षा का हब बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून और अल्मोड़ा के बाद अब टिहरी और चंपावत जिलों में यूकॉस्ट साइंस सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बागी गांव में 1.2 हेक्टेयर सरकारी भूमि का चयन किया गया है, जिसे यूकॉस्ट को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह सेंटर विज्ञान व प्रौद्योगिकी के साथ-साथ नई टिहरी के पर्यटन के आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।

विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि बागी में साइंस सेंटर के निकट ही मेडिकल कॉलेज के लिए भी जगह निर्धारित की गई है। इसके साथ ही, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, टिहरी बांध, और बोटिंग प्वाइंट भी समीप स्थित हैं। यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल ने कहा कि सेंटर के निर्माण की लागत प्रारंभिक तौर पर 10 से 30 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है, जो डीपीआर पर निर्भर करेगा। यहां जलवायु परिवर्तन, रिन्यूअल एनर्जी, और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रमुखता से कार्य किया जाएगा।

विधायक किशोर उपाध्याय ने साइंस सेंटर की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल