‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर और समृद्ध भारत की प्रेरणा मिलती है : निशंक

 


ऋषिकेश, 25अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मण्डल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 113 वें संस्करण का आयाेजन किया। इस कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम युवा पीढ़ी, मातृशक्ति के उत्थान एवं सभी को प्रेरणा देने का काम करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर और समृद्ध भारत की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने कोने में हो रहे उत्कृष्ट कार्य को आगे लाने का काम किया है। ऐसे अनगिनत कार्य देश के सामने लाए गए हैं, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता था।

निवर्तमान मेयर अनिता ममगांई ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से वार्ता कर स्पेस संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे स्थानो पर होने वाले बड़े कार्यों को देश दुनिया के सामने लाया गया है।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक व वीरभद्र मण्डल के महामंत्री गौरव कैथोला, कार्यक्रम सह संयोजक रोमा सहगल, पंकज शर्मा, संजीव चौहान, पवन शर्मा, विजय जुगलान, पूनम अरोड़ा, रमेश रावत, कुलदीप टंडन, संजय ध्यानी, निर्मला उनियाल, नितिन राठी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान