राज्यपाल को भेंट की पेंटिंग, बताई खूबियां

 


देहरादून, 04 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से राजभवन में ऐब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग कलाकार संगीता कुमार ने सोमवार को वसंतोत्सव-2024 में आर्ट एवं फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित अपनी पेंटिंग भेंट की।

संगीता ने बताया कि वह अपनी कला के माध्यम से ध्यान और चक्रों को एक अलग तरीके से चित्रित करती हैं और अपने चित्रों के माध्यम से आस-पास की सकारात्मकता और सकारात्मक ऊर्जा को अपने विचारों के माध्यम से पेंटिंग में संग्रहित करने का प्रयास करती हैं। राज्यपाल ने संगीता कुमार की पेंटिंग की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज