हर की पैड़ी पर कुमार विश्वास देंगे अपने-अपने राम कार्यक्रम की प्रस्तुति

 


हरिद्वार, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास हरकी पैड़ी पर 'अपने-अपने राम' की संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के संयोजन में मालवीय द्वीप पर 26 अप्रैल से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुमार विश्वास अपनी टीम के साथ अपने-अपने राम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने हरकी पैड़ी स्थित श्री गंगा सभा कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि हरकी पैड़ी सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र है। हरकी पैड़ी से पूरे विश्व को धर्म और अध्यात्म का संदेश प्राप्त होता है। आमजन में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़े। श्रीराम के आदर्शों का प्रचार प्रसार हो और युवा पीढ़ी प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में आम श्रद्धालुओं के साथ कई विशिष्ट लोग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

इस अवसर पर गंगा सभा के प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, कोषाध्यक्ष अविनाश क्षेत्रिय, सचिव देवेंद्र पटुवर, वैभव विद्याकुल,वीरेंद्र कौशिक, अवधेश कौशिक, उज्ज्वल पंडित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज