यात्रा के प्रभावी संचालन में मदद करेगा 'चारधाम डैशबोर्ड' : राज्यपाल

 


-राज्यपाल के समक्ष ‘‘चारधाम डैशबोर्ड’’ का दिया प्रस्तुतिकरण

देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल की ओर से बुधवार को राजभवन में ‘‘चारधाम डैशबोर्ड’’ का प्रस्तुतिकरण राज्यपाल के समक्ष दिया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह डैशबोर्ड निर्णय-निर्माताओं को यात्रा के प्रभावी प्रबंधन व संचालन करने में मदद करेगा।

आईटीडीए की ओर से चारधाम यात्रा के सुगम और प्रभावी प्रबंधन के लिए डैशबोर्ड तैयार किया गया है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की ओर से पूर्व में सम्पूर्ण यात्रा का डिजिटली अनुश्रवण करने के लिए चारधाम डैशबोर्ड निर्माण करने के निर्देश निदेशक आईटीडीए को दिए गए थे। उक्त के अनुपालन में उनकी ओर से रियल टाइम मॉनिटरिंग चारधाम डैशबोर्ड को तैयार किया गया है। निदेशक की ओर से इस डैशबोर्ड के संबंध में पूर्व में राज्यपाल को दिए गए प्रस्तुतीकरण से वर्तमान तक के अद्यतन प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया।

राज्यपाल ने आईटीडीए निदेशक और उनकी पूरी टीम को इस डैशबोर्ड को तैयार करने के लिए बधाई दी और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण के माध्यम से जिस प्रकार यात्रा से जुड़े विभागों को इसमें एकीकृत किया गया है इससे भविष्य में यात्रा को और बेहतर संचालन के लिए योजना बनाने में आसानी होगी और यात्रियों को भी सुविधा होगी। यह डैशबोर्ड निर्णय-निर्माताओं को यात्रा के प्रभावी प्रबंधन व संचालन करने में मदद करेगा।

राज्यपाल ने कहा कि आईटीडीए की ओर से विभिन्न विभागों के लिए तैयार किए जा रहे डैशबोर्ड के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय है। इससे विभागों में जवाबदेही की भावना और उनकी कार्यकुशलता बढ़ेगी। हमें टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके एक नई कार्य संस्कृति प्रारंभ करनी होगी जो वर्तमान समय की मांग भी है। उन्होंने कहा कि डैशबोर्ड कल्चर के माध्यम से विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित होगा और उनके अलगाव में कार्य करने की प्रवृत्ति खत्म होगी। इस डैशबोर्ड का निर्माण विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य में चारधाम यात्रा के सफल संचालन यथा तीर्थयात्रियों का पंजीकरण, स्क्रीनिंग, यात्रा मार्ग की स्थिति,आवासीय एवं मूलभूत आवश्यकताओं की बेहतर सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं को यथासमय यात्रियों को उपलब्ध कराने संबंधी विभिन्न पहलुओं के सुदृढ़ीकरण के लिए किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आईटीडीए की ओर से सीएम डैशबोर्ड, आपदा प्रबंधन डैशबोर्ड और चारधाम डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह