एडीजीपी बोले- चुनाव घोषणा से पहले पूर्ण हों तैयारियां, निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें अनुपालन
देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड एपी अंशुमान ने लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शनिवार को समस्त जनपद प्रभारियों एवं सेना नायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
अपर पुलिस महानिदेशक ने लोकसभा निर्वाचन की घोषणा होने के पश्चात जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसकी तैयारियां पूर्ण करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। निर्वाचन ड्यूटी के लिए आए सीएपीएफ के जवानों के रहने के लिए उपयुक्त आवासीय व्यवस्था, संचार व्यवस्था व आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनपद में नियुक्त पुलिस बल का प्रशिक्षण, तैनाती प्लान एवं फोर्स की आवश्यकता के लिए आंकलन करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज