नैनीताल : हर घर तिरंगा पहुंचाएगी और देशभक्ति का भाव जगाएगी भाजपा, 13 काे निकालेगी तिरंगा यात्रा

 


- हर घर तिरंगा अभियान काे लेकर भाजपा की बैठक, तैयारियों पर हुई चर्चा

नैनीताल, 10 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा ने हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के लिए विशेष योजना बनाई है। इसके तहत 13 अगस्त को युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों काे लेकर शनिवार को राज्य अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र ढैला और विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि भाजपा 11 से 13 अगस्त तक सभी शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। इसके अलावा 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में चीना बाबा से बड़ा बाजार होते हुए पंत पार्क तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास है। बैठक में इस अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाओं और कार्यों पर विचार-विमर्श किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण