विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 दो अक्टूबर से, नीलामी में कुल 160 खिलाड़ियों पर लगी बोली
देहरादून, 16 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट विकास समिति (डीसीडीसीयू) ने सफलतापूर्वक दो सीजन आयोजित करने के बाद अब विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 का आयोजन दो अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच क्रिकेट की प्रतिभा को बढ़ावा देना और राज्य में खेल के स्तर को ऊंचा उठाना है।
लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 सितंबर को देहरादून में आयोजित की गई। नीलामी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण, सेट स्पोर्ट्स चैनल पर शाम तीन बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चला। इसमें कुल 10 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया। नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने कुल 235 पंजीकृत खिलाड़ियों में से 160 खिलाड़ियों का चयन बोली के माध्यम से किया। प्रत्येक टीम के चार खिलाड़ियों को आइकॉन खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहना का मौका मिला। ये सभी खिलाड़ी राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। डीसीडीसीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर इनके द्वारा ऑनलाइन पंजीकृत किया गया था। उल्लेखनीय है कि आठ सितंबर और 12 सितंबर को मुख्य चयनकर्ता मनीष गुरंग, अरूण राणा और हकीमुद्दीन की देखरेख में इन रजिस्टर्ड खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था।
डीसीडीसीयू के अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि फाइलों से मैदान तक का यह सफर फिट इंडिया मूमेंट के अंतर्गत खेल के माध्यम से कार्मिकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रखना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों को सभी को रूबरू कराना मुख्य उद्देश्य है। जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 में डीपीएल प्रथम में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें हमने स्वच्छता की टैग लाइन टूर्नामेंट में दी और सफाई अभियान पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया। दूसरे संस्करण में मां को अपना आदर्श मानते हुए एक संदेश सभी खिलाड़ियों को दिया था कि आज जो मैदान में हो या ऑफिस में अपना नाम कमा रहे हैं वह मुख्य रूप से मां के कारण ही संभव था। पिछले संस्करण में मां का नाम सभी खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर अंकित किया गया था। इस डीपीएल तीन में नारी सशक्तिकरण पर जोर देकर इसको अपनी टैग लाइन दिया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, भोजन उतना लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान, जलवायु परिवर्तन के लिए पौधरोपण, पानी जीवन के लिए कितना मूल्यवान है... आदि अनेक स्लोगन से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जोशी ने कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और जय जवान जय किशान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए वूमेन इंपावरमेंट को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के मध्य टी-10 क्रिकेट मैच से कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच मैच कराया जाएगा।
इस वर्ष टीम सचिवालय सुपर किंग, टैक्स फ्लिकर्स, ब्रेव वारियर्स आफ उत्तराखंड, एजुकेशन सुपर गेन्ट्स, फूड वारियर्स, इरिगेशन फोइनिक, एफडीए लीजेंड्स, रॉयल रेंजर्स, एमडीडीए इलाइट विक्टर्स और सिडकुल राइजिंग स्टार द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
दीपक कार्की को अधिकतम 30 अंकों पर चार टीम ने अपने पक्ष में लेने के लिए नीलामी में बोली लगाई। अन्तिम परिणाम लाटरी से किया गया, जो सचिवालय सुपर किंग को मिला। अर्पित राठी 30 अंक पर एफडीए का हिस्सा बने। विपिन राणा 30 अंक के साथ एजुकेशन सुपर ज्वाइंट्स ने अपने पक्ष में किया। टैक्स फ्लिकर्स मनीष कुमार को अधिकतम 30 अंक के साथ अपनी टीम में लिया। एमडीडीए ने मनोज सिंह को सबसे अधिक बोली में अपनी टीम में जगह दी। अध्यक्ष राकेश जोशी 17 अंको के साथ एजुकेशन सुपर गेन्ट्स के पक्ष में गए। उपाध्यक्ष विकास रावत को 14 अंक पर ब्रा वारियर्स ने लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक टीम को 200 अंक दिए गए थे, जिसमे न्यूनतम आठ अंक और अधिकतम बोली 30 अंक निर्धारित था।
संरक्षक संतोष बडोनी ने मुख्य चयनकर्ता मनीष गुरंग के साथ नीलामी प्रक्रिया की देखरेख की और खिलाड़ियों के चयन को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया। बडोनी ने कहा कि विभागीय प्रीमियर लीग राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास है और यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक रोमांचकारी अनुभव साबित होगा। उन्होंने पिछले दो सीजन की सफलता की सराहना करते हुए लीग के इस तीसरे संस्करण की सफलता की कामना की।
सचिव सतेंद्र रावत ने कहा कि इस बार भी लीग का सीधा प्रसारण सेट मैक्स चैनल पर किया जाएगा, जिससे राज्यभर के क्रिकेट प्रेमी इस आयोजन का आनंद ले सकेंगे। यह लाइव प्रसारण खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचा सकेंगे।
विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 में इस बार 10 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने नीलामी में बड़े उत्साह के साथ खिलाड़ियों का चयन किया। यह टूर्नामेंट राज्य के विभिन्न सरकारी और केंद्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को बढ़ावा देने के साथ उनके खेल कौशल को निखारने का एक अवसर प्रदान करेगा।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण