मंत्री डॉ. प्रेमचंद ने गुमानीवाला में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बने वैली ब्रिज का किया लोकार्पण
ऋषिकेश, 25 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बने वैली ब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए कभी धन की कमी नहीं आड़े आएगी। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान उन्होंने लगभग सभी जगह विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थायी समाधान के लिए निर्देशित किया था। उन्होंने बताया कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान के लिए प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बताया कि शीघ्र इस पर कार्य धरातल पर दिखाई देगा।
गौरतलब है कि बीते माह अगस्त में भारी बारिश के होने से कैनाल रोड पर गुमानीवाला से रुषा फार्म और भट्टोवाला को जोड़ने वाली पुलिया बह गई थी। मंत्री डॉ. अग्रवाल ने अगले रोज निरीक्षण के दौरान वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान दीपिका व्यास, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, मदन धनोला, रुकमा व्यास, सन्दीप कुड़ियाल, कुशाल मणि पंत, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, बबिता डोभाल, पूजा थापा, संगीता सकलानी, रोशनी मिश्रवाण आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज