भगत सिंह कोश्यारी से मिले प्रेमचंद अग्रवाल

 


देहरादून, 11 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की।

मंगलवार को इस भेंट के दौरान केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर एक दूसरे को बधाई दी गई। देहरादून आवास पर हुई भेंट के दौरान डॉ अग्रवाल ने कोश्यारी का मार्गदर्शन लिया।

उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में उत्तराखंड की राज्य सरकार अनेक अभूतपूर्व फैसले ले रही है। इसी के फलस्वरुप राज्य की जनता ने पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालकर मोदी को पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल