प्रदेश के मुख्यमंत्री की 'मेरी योजना' पुस्तक के प्रकाशन से पूर्व ऋषिकेश के संतों-मंहतों से किया गया विमर्श

 




ऋषिकेश, 04 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां को लेकर प्रकाशित होने वाली प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मेरी योजना, मेरा अधिकार अपनी सरकार पुस्तक को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र के संत समाज एवं प्रभावशाली व्यक्तित्वों परमार्थ निकेतन, स्वर्गाश्रम, गीता भवन प्रेस, वेद निकेतन-श्री श्री रविशंकर के अनुयायी, दयानन्द आश्रम, भरत मंदिर के मंहत, वरुण वत्सल हर्षवर्धन शर्मा से भी मन्त्रणा की गई।

बताया गया कि 'मेरी योजना' पुस्तक का प्रचार प्रसार वेबसाइट के माध्यम से जन-जन तक किया जाएगा, जिससे इससे आम जनता लाभान्वित होगी। यह पुस्तक सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग विभाग की ओर से प्रकाशित की जा रही है यह जानकारी विभाग के सचिव दीपक कुमार ने देते हुए बताया कि पुस्तक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभी तक किए गए केंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर आधारित रहेगी, जिसका प्रकाशन लोग सूचना विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें सभी वर्ग के लोगों के विचार भी आमंत्रित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज