कांग्रेस नेता प्रदीप तिवारी ने दिया इस्तीफा

 


देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में मतदान की तिथि नजदीक आने के बाद भी कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। श्रीनगर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष पूनम तिवारी के पति प्रदीप तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस में इस्तीफे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का कारवां लगातार बढ़ रहा है। राज्य के पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।

श्रीनगर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष पूनम तिवारी के पति प्रदीप तिवारी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। कांग्रेस गढ़वाल उम्मीदवार गणेश गोदियाल के गृह क्षेत्र श्रीनगर विधानसभा से उनका त्यागपत्र पार्टी के नुकसानदायक साबित हो सकता है।

प्रदीप तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा कि आज अपने व्यक्तिगत कारणों से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता में इस्तीफा दे रहा हूं। पिछले 22 वर्षों से पार्टी से जुड़ा रहा हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज