कुमाऊं विवि के प्रो. एनएस बिष्ट बने आम्रपाली विवि के कुलपति
नैनीताल, 24 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रो.एनएस बिष्ट के आम्रपाली निजी विश्वविद्यालय हल्द्वानी का कुलपति बनने पर खुशी व्यक्त की है तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
प्रो.एनएस बिष्ट के कुलपति बनने पर कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो, अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी व डॉ.रितेश साह इत्यादि ने खुशी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग में लगभग 45 वर्षों तक अध्यापन किया है। वह लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष तथा सदस्य भी रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज