शिवाजी नगर में सड़क पर बने गड्ढे को भरा गया

 


ऋषिकेश, 23 अगस्त (हि.स.)। पूर्व महापौर अनिता ममगांईं एम्स से लगते हुए क्षेत्र शिवाजी नगर में लोगों की शिकायतें मिलने के बाद पहुंची, जहां बारिश के चलते सड़क पर एक काफी चौड़ा और गहरा गड्ढा हो गया था। इसको लेकर स्थानीय लोग परेशान थे। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात और भी खराब हो रहे थे। पूर्व महापौर अनिता ममगांईं ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा कि तत्काल मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली से मलबा भरा जाए। इसके बाद गड्ढे को भरा गया।

पूर्व महापौर ने अधिकारियों से कहा कि बरसात का मौसम समाप्त होते ही पूरी सड़क का डामरीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के चलते जितनी भी सड़कें टूटी हैं उनको तत्काल भरा जाए, ताकि लोग चोटिल न हों। उन्होंने कहा कि यह सड़क शिवाजी नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम, 20 बीघा, शिवाजी नगर को जोड़ती है। काफी आवाजाही सड़क पर रहती है। अब यहां सीवर लाइन भी डाली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह