डाक विभाग ने कन्या हाईस्कूल में लगाया डाक चौपाल

 


गोपेश्वर, 08 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कन्या हाईस्कूल में गुरुवार को डाक विभाग ने डाक चौपाल लगा कर छात्राओं को डाक विभाग की ओर से संचालित डिजीटल सेवाओं की जानकारी दी।

चौपाल में डाक निरीक्षक रवि मित्तल ने कहा कि डाक विभाग सरकारी सेवा आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके के अंर्तगत सरकार की सभी योजनाओं को विभागीय कार्मिकों की ओर से घर आकर आपको बताया जाएगा तथा उन सेवाओं का जनता लाभ उठा सकती है।

चौपाल में पोस्ट-मास्टर भरत गडिया ने डाक विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जिसमें सेविंग्स बैक, इंडिया पोस्टल, डाक जीवन बीमा, आधार सेवा, पासपोर्ट सेवा, वित्तीय सेवाओं के बारें में विस्तार पूर्वक छात्राओं को बताया गया।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा, डाक परिवेक्षक विक्रम सिंह गुसाईं, देवेन्द्र सिंह नेगी, उप डाकपाल प्रशान्त कुमार, अंकित पुरोहित, प्राध्यापिका शैला नेगी, डाक सहायक दीपा रावत, जीसी पयाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान