पुलिस राष्ट्रपति की व्यवस्था में लगी रही लुटेरों ने शोरूम पर किया हाथ साफ
देहरादून, 09 नवंबर (हि.स.)। पुलिस राष्ट्रपति व्यवस्था में लगी और लुटेरों ने शोरूम पर हाथ कर दिया। राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम को लूट ले गये। हालांकि इसे पुलिस विभाग ने इसे गम्भीरता से लिया गया है और जल्द घटना के खुलासे की बात कह रही है।
त्योहारी सीजन के दौरान राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बीच बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती पेश की गयी है। राजधानी दून में शहर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स में दिन दहाड़े 10.30 बजे घुसे बदमाशों ने असलहों के दम पर लाखों रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने बहुत ही प्लानिंग के साथ काम किया।
बदमाशों को बहुत भली भांति पता था कि पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहेगी क्योंकि राष्ट्रपति राजधानी दून आयी हुई हैं। इसमें लूट की वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। हालांकि पुलिस की अलग अलग टीमें मामले के खुलासे में जुट गई हैं। एक बदमाश के हाथ में हेलमेट भी था। पुलिस फिलहाल शोरूम स्टाफ से भी पूछताछ में जुट गई है। घटना सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है। हालांकि अभी बदमाशों के कुल क्या सामान लूटा है, इसका आंकलन नही हो पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज