बारात में पुलिस की एंट्री, तीन युवक गिरफ्तार
हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। बीती रात कलियर थाना क्षेत्र में चल रहे एक विवाह समारोह में बैंड बाजा, बारात के बीच पुलिस की एंट्री हो गयी। जिसके चलते बारात में बुलेट के साइलेंसर से फायर कर रहे तीन नशेड़ी बाराती हवालात पहुँच गए और चालान भी भुगतना पड़ा।
पुलिस कप्तान के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि बीती रात कलियर क्षेत्रांतर्गत धनोरी में एक बारात के दौरान तीन युवक आतिशबाजी के नाम पर बुलेट के साइलेंसर से पटाखे छुड़ा रहे थे। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए कलियर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुलेट चालक सहित तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल कराया। नशे की पुष्टि होने पर तीनों को ड्रंक एंड ड्राइव के साथ बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग व मोडिफाइड साइलेंसर की धाराओं में लंबा चौड़ा चालान कर बुलेट भी सीज कर दी गई।
गिरफ्तार युवकों में आकाश शर्मा पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी हल्लु माजरा भगवानपुर विनय पुत्र मांगेराम निवासी व कन्हैया पुत्र जोगेंद्र तीनों निवासी हल्लू माजरा, भगवानपुर, हरिद्वार शामिल है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला