बहादरबाद पुलिस ने हाइवे पर चलाया सत्यापन अभियान
May 28, 2024, 19:56 IST
हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के प्रयासों में जुटी पुलिस ने हाइवे पर सत्यापन अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने हाइवे के किनारे ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात बाधित करने वाले लोगों का सत्यापन किया। सत्यापन नहीं कराने वाले 17 ठेली वालों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 4250 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा 6 लोगों के कोर्ट चालान किए गए।
इस अभियान में बाजार चौकी प्रभारी और उनकी टीम शामिल रही।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज