पुलिस ने लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार

 


चंपावत,13 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से देवदार की 49 बल्लियां पकड़ीं।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर लोहाघाट थाने के एसआई हेमन्त सिंह कठैत ने लोहाघाट क्षेत्र में स्थित कोलीपुल के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान पीकअप यूके03सीए/1610 जिसे चालक दिनेश सिंह माहरा निवासी थुवा माहरा थाना लोहाघाट (36)चला रहा था, उसमें देवदार की 49 बल्लियां भरी हुई मिलीं। इसके आवश्यक दस्तावेज चालक नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने बरामद देवदार की बल्लियों को आवश्यक कार्यवाही कर मय वाहन अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए वन विभाग के वन दरोगा भाष्कर नैनवाल के सुपुर्द कर दिया। वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /दधिबल