पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च, कराया सुरक्षा का अहसास

 


देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। मिश्रित आबादी, संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। ऐसे में सुरक्षा एंव शांति व्यवस्था के लिए आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में विकासनगर तथा सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने मिश्रित आबादी क्षेत्र, संवेदनशील स्थानों पर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के साथ चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा ऐसी किसी सूचना पर तत्काल पुलिस को जानकारी देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात