छठी अंतर पुलिस मॉडर्न स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, पीएमएस देहरादून ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

 


देहरादून, 27 नवंबर (हि.स.)। छठी अंतर पुलिस मॉडर्न स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हाे गया।स्थानीय पुलिस लाइनमें आयाेजित समापन समारोह में जिलाधिकारी सविन बंसल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल वितरित किए। यह प्रतियाेगिता 25 नवंबर से शुरू हुई थी। इस माैके पर जिलाधिकारी बंसल ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मसम्मान जैसी महत्वपूर्ण मानवीय गुणों का भी विकास करते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम में एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि मानसिक विकास और जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम हैं। संतुलित जीवन के लिए पढ़ाई और खेल दोनों आवश्यक हैं।तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी, 40वीं वाहिनी पीएसी, रोशनाबाद हरिद्वार और जनपद देहरादून के पुलिस मॉडर्न स्कूल की ाचार टीमों के कुल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 16 खेल इवेंट आयोजित किए गए, जिनमें दौड़, शतरंज, कैरम, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल और क्रिकेट शामिल थे। मुख्य अतिथि और आयोजकों ने प्रतिभागी बच्चों के समर्पण, अनुशासन और टीमवर्क की प्रशंसा की। सभी बच्चों और स्कूलों को भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पुरस्कार विजेता टीम पीएमएस देहरादून : 20 गोल्ड, 13 सिल्वर, 05 ब्रॉन्ज, कुल : 38 मेडल (प्रथम स्थान)पीएमएस रोशनाबाद हरिद्वार : 17 गोल्ड, 09 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज, कुल : 36 मेडल (द्वितीय स्थान) पीएमएस 40वीं वाहिनी हरिद्वार : 08 गोल्ड, 21 सिल्वर, 08 ब्रॉन्ज, कुल : 37 मेडल (तृतीय स्थान)

खिलाड़ियों की उपलब्धियांमहिराज सिंह दानू (पीएमएस देहरादून) : 06 गोल्ड, 01 सिल्वरहर्षित कान्ति (पीएमएस देहरादून) : 04 गोल्ड, 01 सिल्वरप्रियंका (पीएमएस देहरादून) : 05 गोल्ड (बालिका वर्ग)श्रेया (पीएमएस रोशनाबाद) : 03 गोल्ड (बालिका वर्ग)

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण