युवाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कर रहे काम : आदित्य कोठारी
-कार्य समिति में युवाओं को साथ लेकर चलने पर हुआ मंथन
नई टिहरी, 10 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा युवा मोर्चा टिहरी गढ़वाल की जिला कार्य समिति की बैठक बादशाहीथौल में हुई। इसमें उद्घाटन सत्र का शुभारंभ भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला कार्यसमिति में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने युवाओं से कहा कि युवाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरे देश में फोकस है। युवाओं के निर्माण व उनके रोजगार के लिए नित नये कामों को अंजाम दिया जा रहा है। देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने का बड़ा लक्ष्य रखा गया है।
युवा मोर्चे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने युवाओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने युवाओं को लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत करने के लिए बूथ प्रबंधन के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं, महिलाओं से लेकर के समाज के समग्र विकास के ऐतिहासिक कार्य किया है, जिनका लाभ जरूरतमंदों को पहुंचाने में युवा मदद करें।
कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद दिवंगत पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत गांववासी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर गोयल,जिलाध्यक्ष गौरव गुसांई, गढ़वाल सहसंयोजक मनीष राणा, जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परमवीर पंवार जी, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डा प्रमोद उनियाल, मोर्चा के महामंत्री विनीत उनियाल जी,अमित मेवाड़, चंबा के मंडल अध्यक्ष संदीप रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज