37वें राष्ट्रीय खेलों में चयनित होकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने रचा कीर्तिमान

 




-राज्य की सेपक टकरा खेल में कुमाऊं विवि के तीन, महिला मिनी गोल्फ में 8 और पुरुष मिनी गोल्फ में 6 खिलाड़ियों का चयन

नैनीताल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बीते 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की 6 सदस्यीय सेपक टकरा खेल की टीम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों और मिनी गोल्फ की उत्तराखंड की 12 सदस्यीय महिला टीम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के 8 और पुरुषों की आठ सदस्यीय टीम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा को गोल्फ की दोनों टीमों का प्रभारी बनाया गया है।

यह जानकारी देते हुए कुमाऊं विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के खिलाड़ियों ने नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने बताया कि सेपक टकरा टीम में कुमाऊं के लोकेश साह, तेजस्वी कुमार और जतिन बसेड़ा, मिनी गोल्फ की महिला टीम में टीम कप्तान प्रगति दुमका सहित दिव्या गोस्वामी, दिया उप्रेती, कशिश शर्मा, वैशाली पांडे, दिया महर, श्वेता भाकुनी व खुशी शर्मा तथा पुरुष मिनी गोल्फ टीम में कप्तान योगेश पांडे, सुमित मेहता, मनदीप सिंह, मयंक सुंदरियाल, अभय बिष्ट व चेतन भट्ट शामिल हैं।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर और राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जाने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, कुल सचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, संदीप आर्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्लू प्रो. संजय पंत, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी डॉ. संतोष कुमार एवं समस्त कर्मचारी संगठनोंएवं खेल संगठनों ने कुमाऊं विवि के खिलाड़ियों को उत्तराखंड प्रदेश की टीम से भाग लेने एवं राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

3 खिलाड़ी डीएसबी परिसर की

गोवा में आयोजित होने जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों हेतु चयनित खिलाड़ियों में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के तीन विद्यार्थी शामिल है। इनमें वैशाली पांडे का चयन मिनी गोल्फ, तेजस्वी कुमार का सेपक टकरा व गायत्री नेगी का पेनकाक सिलाट का चयन हुआ है। डीएसबी परिसर प्रबंधन ने इन खिलाड़ियों के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज