प्लान इंडिया और रैकिट ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

 




देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। आसरा ट्रस्ट हाल देहरादून में कैंट विधायक सविता कपूर के मुख्य आ्थ्यिय एवं डॉ. सुरेखा डंगवाल के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति के तहत प्लान इंडिया रैकिट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला दिवस मनाया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शैला सृष्टि आले, हेमलता गौड़ आदि उपस्थित थीं।

इस कार्यकम में जिले से विभिन्न विभागों से आये आगन्तुकों ने भागीदारी की। इसमें शिक्षा विभाग से विद्यालयों की अध्यापिकाओं एवं भोजनमाताओं के द्वारा प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, आशा कार्यकत्रियों, आईसीडीएस से ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पुलिस एवं खेल, विभाग के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों से इस कार्यकम में भागीदारी की।

इस कार्यकम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की छात्राओं के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि एवं बिशिष्ट अतिथि ने सार्टिफिकेट एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मीना उनियाल,निर्मला जोशी, निमा डिमरी, विमला देवी, रीना राठौर, सुशीला राणा शुशीला राणा, शैला बृजनाथ आदि उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के सम्बोधन में मुख्य अतिथि, विद्याायक कैन्ट एरिया देहरादून से सविता कपूर ने सभी महिलाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और सबको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून युर्निवसिटी देहरादून ने अपने विचार रखे। इसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के समानता के अधिकारों पर बात कि और हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने पर जोर दिया। साथ ही पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहते हुए अपनी पौराणिक संस्कृतियों को अपनाने पर जोर दिया। अन्त में कार्यक्रम आयोजन के लिए प्लान इंडिया एवं रैकिट का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज