इन्द्रमणि बड़ोनी को जयंती पर किया याद

 

पौड़ी गढ़वाल, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, जननायक एवं पर्वतीय संस्कृति के सशक्त संवाहक स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी की 100वीं जयंती जनपद पौड़ी गढ़वाल में श्रद्धा, सम्मान एवं गौरव के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर जिला कार्यालय सहित जनपद की समस्त तहसीलों, विकासखंड मुख्यालयों व शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला कार्यालय परिसर में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने कहा कि स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ोनी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख स्तंभ थे।

उन्होंने पर्वतीय समाज की अस्मिता, संस्कृति और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन त्याग, सादगी और जनसेवा का अनुपम उदाहरण है। हमें उनके विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण एवं राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज रावत, श्रीकृष्ण उनियाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह