23 सितंबर से ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग का प्रारंभ
हरिद्वार, 21 सितंबर (हि.स.)। पर्यटक आगामी 23 सितंबर से ऋषिकेश में गंगा नदी में राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया है। प्रारंभिक चरण में तीन स्थानों पर राफ्टिंग की अनुमति दी गई है।
गंगा के जल स्तर का आकलन करने के लिए गठित संयुक्त निरीक्षण टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। रिवर राफ्टिंग तकनीकी समिति ने राफ्ट और क्याक से रेकी रन का आयोजन किया। वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि मरीन ड्राइव से शिवपुरी, ब्रह्मपुरी से निम बीच, और खारा स्रोत के बीच राफ्टिंग शुरू करने की संस्तुति की गई है।
इन स्थानों पर राफ्टिंग सोमवार से प्रारंभ की जाएगी। अन्य स्थानों पर राफ्टिंग शुरू करने के लिए जल स्तर का पुनः आकलन कर एक सप्ताह बाद निर्णय लिया जाएगा। संयुक्त निरीक्षण टीम में जसपाल चौहान, तकनीकी समिति के सदस्य अरविंद भारद्वाज, धर्मेंद्र नेगी, विजेंद्र बिष्ट, रामपाल भंडारी, और ऋषि राणा शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला