बीरोंखाल के सुकई में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर

 

पौड़ी गढ़वाल, 19 दिसंबर (हि.स.)।जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत जिवई के अंतर्गत पंचायत भवन सुकई में शनिवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। यह अभियान जनपद की कुल 115 न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से चलाया जाएगा, जो आगामी 18 मार्च, 2026 तक जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह