पत्रकार अमित सूरी के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक व

 




ऋषिकेश, 16 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकेश के युवा पत्रकार अमित सूरी के मंगलवार की सुबह आकस्मिक निधन पर नगर के सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।

ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल की अध्यक्षता और महामंत्री विनय पांडे के संचालन में आयोजित लोकसभा के दौरान सभी पत्रकारों ने अमित सूरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को अपने चरणों में शरण देने की कामना की। अमित सूरी विभिन्न समाचार पत्रों के लिए कार्य कर रहे थे, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से कम समय के कार्यकाल में अ अच्छी पैठ बनाई हुई थी।

शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, दुर्गा नौटियाल, राजीव खत्री ,आलोक पवार, राव शाहिद, मनोज राणा, मनीष अग्रवाल,काकी, रणवीर सिंह, मनोज रौतेला ,रेखा भंडारी,कमल शर्मा, गणेश रयाल, जयकुमार तिवारी, सुदीप पंच भैया, चित्रवीर क्षेत्री, सहित सभी पत्रकार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज