राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड आयोजित

 


देहरादून, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को परेड का आयोजन किया गया। परेड में पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अफसर उपस्थित थे।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आएंगी। राष्ट्रपति का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा होगा। परेड का संचालन राजधानी के एसएसपी अजय सिंह ने किया।

एसडीआरएफ ने भी परेड का आयोजन किया। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कार्मिकों के साथ राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित किये जाने की शपथ दिलाई। शपथ के उपरांत एसडीआरएफ जवानों द्वारा लोगों में एकता व अखण्डता की भावना जागृत करने के लिए आसपास के स्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस मार्च पास्ट किया गया। साथ ही राज्य में व्यवस्थापित एसडीआरएफ पोस्टों पर भी समस्त कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संकल्प लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज