पैरा लीगल वॉलंटियर्स की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
चम्पावत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विगत तीन दिनों से चल रही पराविधिक कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आज समापन हो गया। इस दौरान जिले भर से आये दर्जनों पीएलवी को प्रशिक्षण दिया गया।
समापन के अवसर प्राधिकरण सचिव भावदीप रावते ने बताया कि समाज में पीड़ित और वंचित लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे पीएलवीओं को कानून के विविध पहलुओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजिन किया गया। पराविधिक कार्यकर्ता समाज के बीच जाकर और सशक्त रूप से कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को विधिक जागरूकता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षक शोएब खान और पूजा की ओर से विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त पराविधिक कार्यकर्ताओं के साथ सीएलडीसी विजय राय,वरिष्ठ सहायक समीर कुमार चौधरी,दिनेश भट्ट,,सुनील माहरा,जितेंद्र अधिकारी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी