गुलदार की शहर में धमक से दहशत, डीएम को सौंपा ज्ञापन
नई टिहरी, 21 अगस्त (हि.स.)। नगर के केमसारी सहित आस-पास के क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से आम लोगों में पसरे दहशत को लेकर व्यापार मंडल व शहर कांग्रेस कमेटी ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि शहरी क्षेत्र में गुलदार किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
बुधवार के नई टिहरी शहर के केमसारी व निकटस्थ क्षेत्रों में इन दिनों नियमित गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने टीम के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि केमसारी में एक गुलदार ने 5 छोटे बच्चों को भी जन्म दिया है। जिसके चलते गुलदार बीते पंद्रह दिनों से केमसारी, 9बी, 9 सी, 5ए, टीन सेड, गीता भवन व बौराड़ी क्षेत्र में चहलकदमी कर दर्जनों कुत्तों को निवाला बना चुका है। गुलदार रात को आवासीय घरों में घुसने का काम कर रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है इसलिए इस क्षेत्र में झाड़ी कटान के साथ ही गुलदार को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने का काम किया जाय। व्यापार मंडल ने नगर क्षेत्र में गुलदार की धमक को देखते हुए प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही गुलदार को अन्यत्र छोड़ा जाय। गुलदार कभी भी शहरी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। गुलदार की धमक से बच्चों को लेकर खासा खतरा बना हुआ है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, आनंद सिंह बेलवाल, चंडी प्रसाद डबराल, भगवान चंद रमोला, कमल सिंह महर, पंचम तोपवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, गबर रावत, मुर्शरफ अली, शांति प्रसाद भट्ट सहित अन्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह