लोकसभा चुनाव से पहले ही खिले पांच कमल, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह बोले- प्रकृति ने दे दिए हैं जीत के संकेत
- रामनवमी पर कैबिनेट मंत्री के घर के आंगन में खिले पांच कमल, मान रहे संयाेग
- सोशल मीडिया पर छाई मंत्री की फेसबुक पोस्ट, जीत की अग्रिम बधाइयाें की बौछार
देहरादून, 18 अप्रैल (हि.स.)। सूबे के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुदरत ने भी उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत के संकेत दे दिए हैं। दरअसल, रामनवमी पर ऐसा संयोग बना कि घर के आंगन में पहली दफा कमल दल खिले, वह भी पांच। यह भी गजब संयोग है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान भी कमल है और राज्य में लोकसभा सीट भी पांच हैं।
लोकसभा चुनाव प्रचार थम गया है। राजनीतिक दल चुनावी गणित लगाने में जुटे हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें पांच कमल खिले हैं। उन्होंने लिखा है कि यह कुदरत का अद्भुत संयोग है, जो प्रदेश के पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की विजयश्री का संकेत दे रहा है। फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा है कि रामनवमी के अवसर पर उनके आंगन में पहली बार कमल दल खिले हैं और वह भी पांच। प्रकृति ने पांच कमल फूल खिलाकर प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का शुभाशीष दिया है।
निश्चत तौर पर प्रदेश की जनता पिछली बार की भांति इस बार भी पांचों लोकसभा सीट पर कमल खिलाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सशक्त सरकार के गठन में भागीदार बनेगी। उन्होंने कहा कि पांचों सीटों पर भाजपा के सभी उम्मीदवार पांच लाख से अधिक वोटों से विजय प्राप्त करेंगे। डा. रावत की फेसबुक पोस्ट पर उनके समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं फेसबुक यूजर्स ने अपने-अपने कमेंट कर इसे शुभ संकेत बताते हुए जीत की अग्रिम बधाइयां दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज