डाॅ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में बालिका शक्ति सम्मान महोत्सव का आयोजन
गुप्तकाशी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बसुकेदार क्षेत्र में प्रसिद्ध उघोगपति व मार्टिन एण्ड हेरिस के प्रबन्ध निदेशक सुन्दर सिंह भण्डारी के द्वारा अपनी माता बचनदेई भण्डारी की पुण्य स्मृति में डाॅ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में बालिका शक्ति सम्मान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों तथा शिक्षा के साथ सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, छात्र संगठन पदाधिकारियों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
सम्मान महोत्सव में डाॅ. जैक्सवीन नेशनल विद्यालय परिवार द्वारा सुन्दर सिंह भण्डारी को लोक सेवा बिभूषण सम्मान 2024 से नवाजा गया। सम्मान महोत्सव में नौनिहालों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व मां शारदे की नव निर्मित मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया तथा नौनिहालों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत गाकर मां शारदे की महिमा का गुणगान व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डाॅ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल व दीप्त कुल विद्यालय के नौनिहालों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में फैल रही कुरीतियों पर गहरा व्यंग किया।
सम्मान महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मार्टिन एण्ड हेरिस के प्रबन्ध निदेशक सुन्दर सिंह भण्डारी ने कहा कि केदार घाटी के कण-कण में भगवान शंकर का वास है, इसलिए यह पावन भूमि तपोभूमि के नाम से विश्व विख्यात है तथा इस माटी की धार्मिक महत्ता व अखण्डता अद्वितीय है । उन्होंने कहा कि विद्या के मन्दिरों मे मां शारदे साक्षात निवास करती हैं, इसलिए नौनिहालों व अभिभावकों को सदैव मां शारदे के श्रीचरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान भावनाओं के वशीभूत होते हैं इसलिए मनुष्य को सदैव स्वच्छ विचारों पर मनन करना चाहिए तभी मनुष्य भव बन्धन से मुक्ति पा सकता है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केदार घाटी के हर विद्यालय में मां शारदे की मूर्ति स्थापित करने की सामूहिक पहल की जायेगी।
शिक्षाविद् गंगाराम सकलानी ने कहा कि युगीन महापुरुष का हिमालय व देवभूमि उत्तराखंड के प्रति बड़ी श्रद्धा रही है तथा उन्होंने केदार घाटी पहुंच कर प्रकृति का चिन्तन गहनता से किया है।
पीटीए अध्यक्ष आशीष राणा ने कहा कि समाज के प्रति समर्पित पुरुष सदैव समाज में पूजा जाता है। दीप्त कुल स्कूल चैयरमैन अर्चना बहुगुणा ने कहा कि त्याग व समर्पण भावना से ही समाज सेवा की जा सकती है।
विद्यालय के चैयरमैन लखपत राणा ने प्रसिद्ध उघोगपति सुन्दर सिंह भण्डारी के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि सुन्दर सिंह भण्डारी को लोक सेवा बिभूषण सम्मान 2024 से नवाजे जाने पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज को समर्पित मनुष्य की देवता भी प्रशंसा करते हैं इसलिए समाज को समर्पित मनुष्य सदैव समाज के प्रति न्यौछावर रहता है।
इस मौके पर प्रबन्धक मनोज बेजवाल, पीटीए उपाध्यक्ष मुकन्दी सिंह सत्कारी, बचन सिंह भण्डारी, सुजान सिंह भण्डारी, सूरज सिंह भण्डारी, विनीता राणा, नवीन सेमवाल, चन्द्रशेखर नौटियाल, मनीष डिमरी, प्रदीप बिष्ट, राहुल राणा, विनोद गैरोला, ज्योति असवाल, विजय लक्ष्मी राणा, कविता दुमागा, संध्या भटट्, दिव्या त्रिवेदी, शीलावती धनाई, ज्योति देवशाली, कविता भटट् कविता गोस्वामी, बीना चौहान, पूजा बिष्ट, संगीता जमलोकी, श्रेष्ठ राणा, सहित सैकड़ों नौनिहाल व अभिभावक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन