राज्यसभा सांसद बंसल बोले- उत्तराखंड के युवाओं को सुलभ कराएं 70 प्रतिशत रोजगार, रुकेगा पलायन तो सुधरेगी आर्थिकी

 


- रोजगार मेले में 32 कंपनियों ने 850 रिक्तियों के लिए 1094 अभ्यर्थियों का किया पंजीयन

देहरादून, 12 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में सात क्षेत्रों की 32 कंपनियों ने विभिन्न पदों की लगभग 850 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से कुल 1094 अभ्यर्थियों का पंजीयन किया। मौके पर 24 अभ्यर्थियों को लेटर ऑफ इंटैंट दिए गए। नियोजकों ने लगभग 450 प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किया, जिनका कंपनी स्तर पर अंतिम रूप से एक सप्ताह के अंदर चयन कर सेवायोजित किए जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने नियोजकों से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के रोजगार उन्मुख युवाओं को अपने संस्थानों में न्यूनतम 70 प्रतिशत रोजगार के अवसर सुलभ कराएं। उन्होंने इस तथ्य को विशेष रूप से रेखांकित किया कि राज्य के युवा न केवल मेहनती और ईमानदार हैं बल्कि अपने राज्य की उन्नति तथा विकास में योगदान को युवा वर्ग सदैव तत्पर रहता है। युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होने पर पलायन की समस्या के सामाधान का भी मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही आर्थिकी को भी सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि युवाओं को अवसर प्रदान करना न केवल सरकार की प्राथमिकता है बल्कि सरकार की ओर से इस ओर विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगार मेले का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है।

विदेश रोजगार प्रकोष्ठ स्किल हब तथा रोजगार प्रयाग पोर्टल पर भी रोजगार के अवसर

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार के विभिन्न अवसर न केवल रोजगार मेलों के माध्यम से बल्कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ स्किल हब तथा रोजगार प्रयाग पोर्टल से भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के आकांक्षी युवाओं की अपेक्षानुरूप जुलाई माह के अंत तक कार्यालय परिसर में एक काल सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। इसके माध्यम से विभाग की प्रत्येक योजना तथा रोजगार मेला सहित रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शैक्षिक संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हुए कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से भी भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सहायक निदेशक ममता नेगी, सहायक सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कादिर, प्रशासनिक अधिकारी अजय खण्डूरी, प्रधान सहायक नीलकंठ जोशी, वरिष्ठ सहायक इंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह