दो दिवसीय हिमगिरि महोत्सव का आयोजन

 


देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। ओ.एन.जी.सी. एवं उत्तराखंड प्रशासन के सहयोग से पर्वतीय सरोकारों के लिए समर्पित हिमगिरि सोसाइटी अपनी 31वीं वर्षगांठ को दो दिवसीय हिमगिरि महोत्सव-2024 का आयोजन किया गया है।

इस संदर्भ में प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता हुई। इसमें गोपाल जोशी, आशीष चौहान, संदीप बिष्ट, ललित मोहन लखेड़ा, शोभा नेगी, विजय मधुर, मनमोहन नेगी, परमेश्वर उनियाल, आरजे काव्या आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पहले दिन 06 जनवरी प्रात: 11.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन व लोक गीत का आयोजन किया गया है। सायं 6.00 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। डा. दिनेश कुमार असवाल और चित्रकला क्षेत्र, डॉ. शेखर चंद जोशी पर्यावरण क्षेत्र सच्चिदानंद भारती को हिमगिरी सम्मान दिया जाएगा। हिमगिरी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व निदेशक अन्वेषण दिनेश कुमार पांडे को मुख्यमंत्री द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। 7 जनवरी को नशामुक्त उत्तराखंड पर आधारित वाकथन चलाया गया। उत्तराखंड की दशा और दिशा पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम दूसरे दिन अर्थात 07 जनवरी को नशामुक्त उत्तराखंड थीम पर आधारित वॉकथन का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय, देहरादून द्वारा प्रात: 8.00 बजे किया जाएगा तत्पश्चात इंटर स्कूल फ़ोल्क डांस प्रतियोगिता, फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, फ़ैशन शो, चित्रकला प्रीतियोगिता की जाएंगी।

इन्दु कुमार पांडे की संयोजकता में उत्तराखंड दशा एवं दिशा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य वक्ता लोकेश नवानी, श्रीमती कमला पंत, केदार सिंह रावत व प्रोफ. विनय आनंद बौड़ाई होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज