गैराज और मोटर मैकेनिकों की दुकानों पर चला 'ऑपरेशन ब्लैक मार्केट'
नैनीताल, 03 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में चोरी का माल खरीदने के शिकायत पर नैनीताल पुलिस ने शनिवार को जनपद के साथ जनपद मुख्यालय में ‘ऑपरेशन ब्लैक मार्केट’ चलाया। इस दौरान जिला मुख्यालय में संचालित कबाड़, गैराज और मोटर मैकेनिकों की दुकानों पर चेकिंग की गई। कमियां पाए जाने पर पुलिस ने जनपद में 76 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे। साथ ही किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि न करने की हिदायत भी दी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऑपरेशन ब्लैक मार्केट चलाकर सख्ती के साथ पुराने सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले कबाड़ी, मोटर गैराज आदि पर चेकिंग की। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस को वहां के कर्मचारियों के न तो सत्यापन मिले और न ही माल की खरीद-फरोख्त से जुड़े पुख्ता दस्तावेज।
इसके चलते नैनीताल, हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा, कालाढूंगी, भीमताल, रामनगर, मुक्तेश्वर और खन्स्यू सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने 76 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज