दो नाबालिग लड़कियों को ले गया था भगाकर, आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 5 अगस्त (हि.स.)। दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर उत्तर प्रदेश ले गए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ज्वालापुर के सुभाष नगर निवासी एक व्यक्ति ने ज्वालापुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र 14 वर्ष व उसकी सहेली उम्र 14 वर्ष घर से मन्दिर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी। काफी खोजने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके बाद पुलिस टीम ने एक किशोरी को मुजफ्फरनगर बस अड्डे से व दूसरी को बिजनौर से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक को भी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोयब निवासी ग्राम औरंगाबाद, शकूरपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में कारागार भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / जितेन्द्र तिवारी