इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा मंदिर तक के मार्ग पर लागू हो वन-वे यातायात व्यवस्था

 


नैनीताल, 08 अप्रैल (हि.स.)। नगर की सामाजिक संस्था के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र रावत से मुलाकात की और उन्हें नैनीताल शहर में इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा मंदिर तक के मार्ग पर सख्ती से वन-वे यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

मल्लीताल के इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा मंदिर तक के केवल लगभग 10-12 फिट चौड़े और तीक्ष्ण चढ़ाई वाले मार्ग पर काफी समय पूर्व प्रशासन ने वन-वे व्यवस्था के आदेश जारी किए थे, परन्तु अभी भी इस मार्ग पर दोपहिया वाहन विपरीत दिशा में आवागमन करते रहते हैं। इससे इस मार्ग पर पैदल चलने वाला वृद्ध व्यक्तियों के अलावा स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों की जान जोखिम में रहती है। पुलिस प्रशासन सीजन के समय यदा-कदा वन-वे के संचालन पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन शेष समय पर कोई अंकुश नहीं रहता है। जबकि इस व्यवस्था को लगातार कठोरता के साथ लागू करवाने की आवश्यकता है।

शिष्टमंडल में जनहित संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक शाह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य व पान सिंह रौतेला शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज