वाहन दुर्घटना में एक की मौत
Apr 22, 2024, 12:25 IST
देहरादून, 22 अप्रैल (हि.स.)। जनपद रुद्रप्रयाग- भुनका नामक स्थान पर हुई वाहन दुर्घटनाग्रस्त में 24 वर्षीय प्रीतम सिंह निवासी ग्राम भुनका,रुद्रप्रयाग की मौत गयी। जबकि इसी गांव का 35 वर्षीय सूरज घायल हो गया।
एसडीआरएफ मुख्यालय से सोमवार को दी गई सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। इस वाहन में 02 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया था। एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से दूसरे व्यक्ति का शव निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज