एक किलो से अधिक अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

 


गोपेश्वर, 28 नवम्बर (हि.स.)। चमोली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने अवैध चरस का धंधा करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर उससे एक किलो तीस ग्राम अवैध चरस बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यावद ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ चमोली पुलिस लगातार मुहिम चलाये हुए है। उन्होंने कहा कि सोमवार की रात्रि को थराली थाना पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चैकिंग के दौरान रतगांव निवासी 20 वर्षीय बलबंत राम उर्फ राघव उर्फ बिल्लू को एक किलो तीस ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में बलबंत राम उर्फ राघव उर्फ बिल्लू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अ हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनकी ओर से जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, एसओजी को कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है। इस वर्ष माह जनवरी से अभी तक एनडीपीएस एक्ट तहत 15 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। जिसमें 19 आरोपितों की गिरफ्तारी एवं 29 किलो 824 ग्राम माल बरामद किया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थराली उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पन्त, उप निरीक्षक विनोद रावत, भगवान सिंह, हेड कास्टेबल दिगम्बर सिंह रावत, सिपाही राजेश कुमार, कृष्णा भंडारी, होमगार्ड सचिन, मनमोहन आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज