खाई में तेल का टैंकर गिरने से चालक व परिचालक घायल

 


टिहरी, 29 नवंबर (हि. स.)। जनपद टिहरी के थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत बेमुंड के पास शुक्रवार तड़के तेल का एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों कोनिकाला और अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के 3 बजे करीब तेल का टैंकर चंबा की तरफ जा रहा था। इसी दरम्यान थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत आगराखाल के बीच बेमुंड के पास टैंकर अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक राजीव शर्मा पुत्र भूपेन्द्र शर्मा (37) निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश और परिचालक निखिल चौधरी पुत्र पप्न चौधरी (18) निवासी ग्राम आयतपुर खजूरी बिजनौर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गए।

सूचना पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ और जिला पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद रोप व स्ट्रेचर की सहायता से चालक और परिचालक को घायलावस्था में बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार