विशेष कार्याधिकारी ने सुदूर गांव गंगी का किया भ्रमण

 


ग्रामीण योजनाओं को जमीं पर उतारने के अधिकारियों को दिए निर्देश

नई टिहरी, 06 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड शासन के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने जनपद के विकास खण्ड भिलंगना के सुदूर क्षेत्र के गांव गंगी का भ्रमण किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों ने निस्तारण के निर्देश दिए।

विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा सुदूर गांव गंगी पहुंचकर सर्वप्रथम ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामवासियों को पेयजल स्वास्थय, पशुपालन, उद्यान, कृषि, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा क। उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग की संचालित योजनाओं को ग्राम गंगी में क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने गांव के लिए पीएमजीएसवाई की बनाई 16.5 किमी सड़क में जगह-जगह सुधार करने, गंगी में बस स्टैण्ड तथा 100 मीटर सड़क निर्माण विवाद को सुलझाने की कार्यवाही तेजी से करने के भी निर्देश जारी किए।

विशेष कार्याधिकारी शर्मा ने ग्राम गंगी में विकास योजनाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता व मनसा के अनुरूप पूरी ईमानदारी एवं कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा मेरा गांव-मेरी सड़क योजना निस्वाली (भाटगांव), ग्राम पंचायत ज्यूदाणा में मनरेगा के तहत बन रहे सीसी खण्डजा, राज्य वित्त से निर्मित सीसी मार्ग रेलिंग कार्य ज्यूदाणा एवं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत शाकुम्बरी देवी के आवास का भी निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बीडीओ भिलंगना अर्जुन सिंह रावत, साहसिक खेल अधिकारी पर्यटन केएस नेगी, ईई पीएमजीएसवाई अंकित कुमार, ईई जल संस्थान सन्तोष कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज